बस्ती : डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार दामाद की मौत, सास घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । बस्ती से डुमरियागंज जाने वाले मार्ग पर बनवधिया गांव के पास सोमवार को दोपहर 12:15 बजे के करीब तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम की चपेट में आकर बाइक से जा रहे एक व्यक्ति और पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों रिश्ते में दामाद और सास बताये जा रहे हैं।

सूचना पर पहुंची सोनहा पुलिस ने दोनों को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान दामाद की मौत हो गई।

सोनहा थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव के रहने वाले अमित कुमार (23) अपनी सास कुशलावती गोविंदपुर थाना क्षेत्र को बाइक पर बैठाकर मोहम्मदनगर अपनी सास की बीमार मां को देखने जा रहा था। जाते समय दोनों बनवधिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही डीसीएम की चपेट में आ गये और बाइक सहित डीसीएम के नीचे घुस गए और उसकी सास दूर जाकर गिरीं।

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया। बता दें घटना के बाद से दोनों घरों में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : जल पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स बनेंगे यूपी की पहचान

संबंधित समाचार