प्रतापगढ़ : मुख्यमंत्री के पास पहुंचा पट्टी ग्राम न्यायालय की वापसी का मुद्दा
अमृत विचार, प्रतापगढ़ । पट्टी ग्राम न्यायालय के जनपद मुख्यालय वापसी की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गई। सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य के साथ अधिवक्ता मुख्यमंत्री से मिले। पट्टी ग्राम न्यायालय के जनपद मुख्यालय वापसी की मांग की। कहा कि अधिवक्ताओं के साथ जनहित के लिए ग्राम न्यायालय जिला मुख्यालय पर वापस किया जाए।
मंगलवार को जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के अध्यक्ष इंदुभाल मिश्र, महामंत्री संतोष नारायण मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्र, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से बताया कि ग्राम न्यायालय पट्टी स्थापित किए जाने का कोई औचित्य नहीं है। पखवारे भर से जिला मुख्यालय पर अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। पट्टी ग्राम न्यायालय को जिला मुख्यालय पर किए जाने की मांग की। विधायक पुत्र आशीष मौर्य पिंटू भी मौजूद रहे। जूबाए पुरातन के महामंत्री संतोष नारायण मिश्र ने बताया कि सीएम से मुलाकात का सार्थक परिणाम निकलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : एसडीएम और एसओ के सामने एडीपीआरओ से अभद्रता
