Bahraich Accident : साइकिल सवार को बुलेट ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मार्ग पर भकला चौराहे के पास देर रात को साइकिल सवार युवा को बुलेट चालक ने टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकौडा के मजरा भुजंगपुरवा निवासी रंजीत (18) पुत्र धर्मेंद्र कुमार वर्मा साइकिल से मंगलवार शाम को कुंडासर बाजार गया था। काम निपटाने के बाद युवक नौ बजे वापस साइकिल से अपने घर के लिए रवाना हुआ। लखनऊ बहराइच मार्ग पर फखरपुर थाना क्षेत्र के भकला चौराहे के पास साइकिल सवार पहुंचा। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे बुलेट वाहन की आमने सामने टक्कर हो गई। वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

आसपास के लोगों ने जानकारी थाने में दी प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर चालक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- धर्म धमकी नहीं होता

संबंधित समाचार