बहराइच : सऊदी में बैठे पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । नगर निवासी महिला को उसके पति ने सऊदी से फोन पर तीन तलाक दे दिया। साथ ही रिकॉर्डिंग भी पत्नी की मोबाइल पर भेजा है। महिला के तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला रानीताल निवासी शायरून का विवाह मोहल्ला निवासी जुनैद अहमद से हुआ था। महिला का कहना है कि विवाह के कुछ समय बाद पति सऊदी अरब चला गया। लेकिन ससुराल के लोग दहेज में रुपए और अन्य सामान की मांग करते रहे। जिनका साथ पति भी देता रहा। महिला का कहना है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर सऊदी में बैठे पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद तलाक के रिकॉर्डिंग भी उसके मोबाइल पर भेज दी।

वहीं ससुराल के अन्य लोगों ने महिला की पिटाई की, इसके बाद घर से भगा दिया। महिला ने थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मंगलवार को सऊदी में बैठे पति जुनैद अहमद सहरसा करून ननंद बानो और साहिन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : विवाहिता से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, केस दर्ज

संबंधित समाचार