सिग्नल ओवरशूट मामले में उत्तर रेलवे के चीफ सेफ्टी ऑफिसर पहुंचे रामपुर जंक्शन, स्टेशन मास्टर और गेटमैन के लिए बयान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सोमवार रात पनवड़िया रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी के चालक ने किया था सिग्नल ओवरशूट , मामले में चालक और सहचालक हो चुके निलंबित

रामपुर जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों से पूछताछ करते पीसीएसओ। रामपुर जंक्शन पहुंचे पीसीएसओ व अन्य अधिकारी।

रामपुर, अमृत विचार। सोमवार रात पनवड़िया रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी के चालक द्वारा सिग्नल ओवरशूट किए जाने के मामले में उत्तर रेलवे के पीसीएसओ (प्रिंसिपल ऑफ चीफ सेफ्टी ऑफिसर) टीम के साथ रामपुर जंक्शन पहुंचे। गेटमैन और स्टेशन मास्टर के बयान लिए। यलो और रेड सिग्नल के मध्य वीडियोग्राफी कराई गई। प्रथम दृष्टया जांच में एलपी (लोके पायलट) और एएलपी (असिस्टेंट लोको पायलट) दोषी पाए गए। दोनों को निलंबित किया जा चुका है। पीसीएसओ के आगमन से रेलवे अधिकारियों में खलबली मची रही।

सोमवार रात एक बजे मुरादाबाद से बरेली की ओर जा रही मालगाड़ी का चालक रामपुर में दो सिग्नल को ओवरशूट कर सीधा चला गया। जबकि होम सिग्नल पीला था। चालक ने मालगाड़ी धीमी करने के बजाय दौड़ा दी। स्टार्टर और एडवांस सिग्नल रेड को ओवरशूट कर दिया। जबकि आगे पोरबंदर एक्सप्रेस जा रही थी। गनीमत रही, पनवड़िया गेटमैन ने रेड सिग्नल दिखाकर मालगाड़ी को रोक लिया। इसके बाद लोको पायलट विमल राठौर को उतारकर स्टेशन लाया गया।

रामपुर जंक्शन पहुंचे पीसीएसओ व अन्य अधिकारी।

रामपुर जंक्शन पहुंचे पीसीएसओ व अन्य अधिकारी। 

पूछताछ करने के साथ लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया। इसी मामले में बुधवार शाम चार बजकर सात मिनट पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के लोको से उत्तर रेलवे के पीसीएसओ डिंपी गर्ग टीम के साथ रामपुर जंक्शन पहुंचे। स्टेशन मास्टर और गेटमैन के बयान लिए गए। इसके बाद मौके पर पहुंचकर मुरादाबाद से आए दो लोको इंस्पेक्टर ने स्टार्टर और एडवांस सिग्नल के मध्य वीडियोग्राफी करवाई। डाटा लॉकर से ट्रेन की स्पीड चेक की। गेटमैन से मालगाड़ी को किस समय रेड सिग्नल दिया आदि की पूछताछ की गई। जांच पूरी होने के उपरांत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे। मामले में अभी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी ने एनपीए पर साधा निशाना, बोले- यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन

संबंधित समाचार