Sunil Dev death : टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मैनेजर रहे सुनील देव का निधन
नई दिल्ली। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सुनील देव का लंबी बीमारी के बाद यहां बुधवार को निधन हो गया । वह 75 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं।
सत्तर के दशक के आखिर से 2015 तक डीडीसीए में रहे देव बीसीसीआई की विभिन्न उप समितियों में भी रहे। वह दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रशासनिक मैनेजर थे। वह 1996 के दक्षिण अफ्रीका दौरे और 2014 के इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम के प्रशासनिक मैनेजर रहे।
सुनील देव ने डीडीसीए में विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर अपने विरोधाभासी दृष्टिकोण को रखने में कभी कोई हिचक नहीं की। इस तरह से उन्हें अपने कार्यकाल में समान रूप से दोस्त और दुश्मन दोनों मिले। 1990 से लेकर नई सहस्राब्दी के पहले दशक के बीच एक ऐसा समय था जब कोई भी रणजी ट्रॉफी या एज-ग्रुप टीम उनकी स्वीकृति की मुहर के बिना जारी नहीं की जा सकती थी।
ये भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज के लिए अगले साल भारत नहीं आएंगे मोईन अली, जानिए कब लेंगे संन्यास?
