रामपुर : रेडिको खेतान फैक्ट्री में डीसीएम चालक ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत...देखिए VIDEO
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रामपुर, अमृत विचार। रेडिको खेतान में गुरुवार दोपहर डीसीएम पीछे करते समय मजदूर चपेट में आकर दब गया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही परिजन आ गए। जहां उन्होंने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने मामले को शांत कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के फूलों वाली बगिया निवासी जावेद (45) काफी समय से रेडिको खेतान में मजदूरी कर रहा था। रोजाना की तरह वह गुरुवार सुबह सात बजे फैक्ट्री चला गया। करीब एक बजे वह खाना खाकर फैक्ट्री परिसर वापस जा रहा था तो अचानक से डीसीएम को पीछे करते समय मजदूर उसके नीचे आकर दब गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद जावेद के परिजन और रिश्तेदारे मौके पर आ गए। प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
रामपुर : रेडिको खेतान फैक्ट्री में डीसीएम चालक ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत #AmritVicharNews #AmritVichar #RampurNews #Rampur pic.twitter.com/DSHD2IixkX
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 3, 2023
इस बीच किसी ने मामले की जानकारी सीओ सिटी और सिविल लाइन इंस्पेक्टर को दी। दोनों मौके पर पहुंच गए। हंगामा कर रहे परिजनों को किसी तरह से शांत कराया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पहुंचने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी थी।
रेडिको खेतान के अंदर डीसीएम पीछे करते समय मजदूर की दबने से मौत हो गई है। तहरीर आने के बाद चालक पर कार्रवाई होगी। उसको हिरासत में ले लिया है। - शरद पवार, सिविल लाइन प्रभारी।
रेडिको खेतान परिसर में डीसीएम पीछे करते समय मजदूर अचानक चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। लापरवाही का आरोप गलत है। फैक्ट्री की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। - इंद्रपाल सिंह, प्रबंधक प्रशासन, रेडिको खेतान।
ये भी पढ़ें : रामपुर : दो साल पहले हुई थी शादी, बीवी मायके गई तो पति ने उठा लिया आत्मघाती कदम, जानिए पूरा मामला
