काशीपुर: चाकू से हमलाकर घायल किया, रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसे दो युवकों ने सो रहे एक व्यक्ति पर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया।
कुमाऊं कॉलोनी, कचनालगाजी निवासी वीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बुधवार की रात करीब 3 बजे दो युवक दीवार कूदकर उसके घर में आए। कूदने की आहट से उसकी नींद खुल गई।
दोनों कॉलोनी के ही विकास और वंश थे। इन युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। सीने पर चाकू से वार कर दोनों मौके से फरार हो गए। इस दौरान एक युवक का मोबाइल मौके पर ही छूट गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
