संभल: रेलवे प्रतीक्षालय से तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की रिपोर्ट, जीआरपी की तीन टीमें कर रहीं आरोपी व मासूम की खोजबीन
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में ट्रेन का इंतजार कर रहे दंपती का तीन वर्षीय पुत्र का एक युवक अपहरण कर ले गया। घटना के वक्त मासूम का पिता का शौचालय गया था और मां अपनी पुत्री के साथ थी। घटना की जानकारी होने पर जीआरपी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में खोजबीन शुरू की गई। मगर कहीं कोई सुराग नहीं लगा। रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक मासूम को ले जाते दिखाई दे रहा है। जीआरपी ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रेलवे पुलिस बच्चे व अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी है।

जनपद बदायूं के थाना उघैती क्षेत्र के गांव रियोनाई निवासी प्रमोद कुमार चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी का कार्य करता है। वह बुधवार की रात आठ बजे अपनी पत्नी सपना, एक वर्षीय पुत्री मीरा, तीन वर्षीय पुत्र विष्णु व पांच वर्षीय पुत्र सूरज के साथ चंड़ीगढ़ जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। प्रमोद अपने परिवार के साथ रेलवे टिकट घर से सटे प्रतीक्षालय में ट्रेन का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद वह अपने बड़े पुत्र सूरज के साथ प्रतीक्षालय में बने शौचालय में चला गया।
जबकि एक पुत्र व एक पुत्री पत्नी के पास थे। रात 9.15 बजे वह शौचालय से लौटा तो पत्नी की गोद में एक वर्षीय पुत्री मीरा थी, जबकि तीन वर्षीय पुत्र विष्णु नदारद था। जब उसने अपनी पत्नी से बच्चे के बारे में जानकारी की, तो पत्नी ने कहा कि प्रतीक्षालय परिसर में खेल रहा होगा। मगर बच्चा पूरे परिसर में नहीं था। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। घटना से जीआरपी को अवगत कराया। रेलवे स्टेशन से बच्चा गायब होने की सूचना मिलने पर जीआरपी में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में जीआरपी थाना इंचार्ज केएन सिंह भी सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और दंपति से जानकारी की। जीआरपी ने दंपती के साथ मासूम की खोजबीन की। मगर कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।
इसके बाद जीआरपी ने रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें प्रतीक्षालय में बच्चे के खेलने के दौरान एक 20 वर्षीय युवक काली छतरी लेकर टिकट विंडो पर पहुंचा है, वहां उसने बच्चे को चाकलेट दी। जबकि दूसरे कैमरे में बच्चा आरोपी युवक के पीछे-पीछे भागता हुआ रेलवे स्टेशन के बाहर निकल गया। जहां से युवक मासूम का अपहरण करके ले गया। पिता ने घटना की तहरीर जीआरपी में दी। तहरीर के आधार पर जीआरपी ने अज्ञात युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गुरुवार की देर शाम तक मासूम व आरोपी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका था।
आरोपी ने पहनी थी हरी शर्ट व काली पेंट
चन्दौसी। बुधवार की रात नौ बजे रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय से मासूम को चाकलेट देकर युवक ने अपहरण कर लिया। आरोपी युवक सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है। जो हरी रंग की शर्ट, गले में रंग चेक का गमछा, काली रंग की पेंट के साथ चप्पल पहने हुए है। आरोपी के हाथ काले रंग की छतरी थी। आरोपी ने प्रतीक्षालय में बनी टिकट विंडो के पास जानकारी की तथा बच्चे के पहुंचने पर उसे चाकलेट दी। इसके बाद मासूम आरोपी के पीछे-पीछे चल दिया और रेलवे स्टेशन के बाहर आरोपी व मासूम सीसीटीवी कैमरे में नजर आए हैं।
पुलिस ने रोडवेज व होटलों में की खोजबीन
चन्दौसी। बुधवार की रात स्टेशन परिसर से तीन वर्षीय विष्णु के अपहरण के बाद जीआरपी हरकत में आ गई। रेलवे स्टेशन परिसर में मासूम का अपहरण के बाद कहीं सुराग नहीं लगा। इसके बाद जीआरपी ने मासूम के पिता के साथ आजाद रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड, बहजोई बस स्टैंड, सीओ कार्यालय के सामने टेंपो स्टैंड, बदायूं चुंगी, मुरादाबाद पुराना बाईपास, बदायूं रोड स्थित पथरा तिराहा व पैराडाइज होटल पर छापेमारी की। मगर मासूम का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं जीआरपी ने रेलवे स्टेशन परिसर व आसपास के 20 से 25 संदिग्ध लग रहे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मगर कोई सफलता नहीं मिल सकी। गुरुवार की सुबह जीआरपी प्रभारी केएन सिंह सिपाहियों के साथ मासूम व अपहरणकर्ता की खोज में निकल गए।
बुधवार की रात रेलवे प्रतीक्षालय से तीन वर्षीय मासूम बालक को आरोपी युवक ले गया है। अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही आरोपी युवक व मासूम की खोजबीन के लिए तीन टीम बनाई गई हैं। जो जगह-जगह दबिश दे रही हैं। शीघ्र ही बच्चे को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -केएन सिंह, इंचार्ज, जीआरपी
ये भी पढ़ें:- संभल: दस दिन में दूसरी बार कटी छात्रा की चोटी, जानें पूरा मामला
