लखनऊ: पेड़ में फंसे कौवे को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड ने किया Rescue Operation, देंखे Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की फायर ब्रिगेड की टीम ने एक सराहनीय काम किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि लखनऊ फायर ब्रिगेड की टीम ने कई दिनों से पेड़ में फंसे एक कौवे का रेस्क्यू ऑपरेशन करके उसे नया जीवनदान दिया है। फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक मशीन के सहारे कौवे का रेस्क्यू किया और उसकी जान बचाई।

यह मामला राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके का बताया जा रहा है। जहां पेड़ पर एक कौवा पतंग के मांझे की वजह से कई दिनों से फंसा हुआ था। जिसकी सूचना एक अज्ञात कॉलर ने फोन करके फायर कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से मामले का संज्ञान लेते हुए पेड़ के पास हाइड्रोलिक गाड़ी लेकर पहुंच गए और कौवे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने हाइड्रोलिक मशीन की मदद से कौवे को पेड़ से नीचे उतारा। इसके बाद कौवे के पंख और पैर में फंसे मंझे को चाकू से काटकर अलग किया। वहीं इस दौरान टीम ने कौवे को पानी पिलाया। दरअसल, कई दिनों से पेड़ में फंसे होने की वजह से कौवा पूरी तरह से बेसुध हो चुका है और हालत काफी नाजुक हो गई है।  

कौवे का रेस्क्यू करने के बाद लखनऊ फायर ब्रिगेड की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर रेस्क्यू करने का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फायर ब्रिगेड की टीम ने कौवे को रेस्क्यू करके उसे एक नया जीवनदान दिया है।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: .. इस थाने में शुभंकर है मुर्गी-मुर्गा, अतिथि की तरह होती है खातिरदारी

संबंधित समाचार