सीतापुर : देर से विद्यालय आने पर प्रधान पति ने की शिक्षा मित्र की शिकायत, महिला ने जमकर सुनाई बातें - ऑडियो Viral

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। विकास खंड गो॑दलाम‌ऊ क्षेत्र के गांव गंगा पुर ग्रीसवल ग्रंट प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षा मित्र ने स्कूल में देर से आने की शिकायत करने पर प्रधान पति को खूब खरी खोटी सुना डाली। आहत होकर प्रधान पति ने इस बात की शिकायत थाने पर की है। मामला कुछ समय पूर्व का है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। फोन पर हुई बातचीत का आडियो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि  वायरल आडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

पूरा मामला विकास खंड गो॑दलाम‌ऊ के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर का है। वादी विपिन कुमार पुत्र राम अवध ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि शिक्षा मित्र दीपशिखा शुक्ला प्राथमिक विद्यालय ग्रीसवल ग्रंट में तैनात हैं। जो कि रोज लखनऊ से दस बजे तक आती है। उन्होंने बताया कि उनके देर से आने की शिकायत  विद्यालय के प्रधानाध्यापक से की थी । जिससे बौखला कर दीप शिखा ने फोन कर उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया और खूब खरी खोटी सुना डाली। हालांकि प्रधान पति ने बीते दिनांक 8/5/2023 को इस बात की शिकायत की थी और अब दोनों के बीच में हुई बातचीत का आडियो वायरल हो रहा है।

इब बाबत में खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

         
ये भी पढ़ें -बाराबंकी : सीएनएस अस्पताल के हॉस्टल में सुसाइड नोट लिखकर फंदे से लटका छात्र

संबंधित समाचार