बरेली: मेरी माटी मेरा देश की मिट्टी को नमन करने का शुभ अवसर पर करें शहीदों को नमन- डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा आज सर्किट हाउस स्थित सभागार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की बारीकियों को समझाया गया, जिसमे में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले भारत सरकार के बहुत ही महत्वकांक्षी कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में उत्सव व भव्यता के साथ आयोजित किया जाना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत के अमृत सरोवर तालाब पर एक शिलाफलक लगाया जायेगा, जिस पर उस ग्राम पंचायत के वीर  शहीदों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम युद्ध में हुए शहीद, पीएसी/पुलिस के नाम अंकित होंगे। वहाँ पर एकत्र होकर देश के शहीदों को वंदन करते हुए पंच प्रण लेंगे शपथ के कार्यक्रम होंगे। 

कहा कि समस्त ग्रामों से मिट्टी के 14 इंच के कलश में जिसे तिरंगे के रंग में रंगे हुये कलश, जिसमें ग्राम के अमृत सरोवर या तालाब की मिट्टी होगी। उसे पूरी भव्यता के साथ कलश यात्रा निकालते हुये ले जाया जायेगा। प्रयास करें उक्त कलश यात्रा की अगुवाई करने वाले लोग एक ही रंग के वस्त्र धारण करें। कलश को लाल कपड़े में ना बांधा जाये और उस पर चक्र भी ना बनाया जाये। 

आगे कहा कि उक्त कलशों को एकत्र कर विकासखण्ड को भेजा जाएगा। मिट्टी को विकासखंड से जनपद फिर जनपद से दो कलश में मिट्टी लखनऊ व दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भेजी जाएगी। यह सभी कार्यक्रम अलग अलग तिथियों में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विविध कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित हो। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 वृक्ष लगाए जाएंगे।

वहीं कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले या जल सेना वायु सेना थल सेना के अमर शहीदों की याद में एक मुट्ठी मिट्टी में पंचप्राण लेते हुए उनके नाम का शिलाफलक लगाया जाएगा। जो कलश लखनऊ व राजधानी ले जाया जाएगा उसे बेहतर सुसज्जित बैंड बाजे तिरंगे ध्वज के साथ वाहन से रवानगी की जाएगी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी मातृभूमि को नमन करने का बहुत ही शुभ अवसर मिला है अपने देश को आजाद करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों देशभक्तों को याद करने का क्षण मिला है, इसे उत्सव और भव्यता के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनाएंगे। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि इसके लिए सभी ग्राम प्रधान पहले से ही अपनी तैयारी कर लें। 

कहा कि अपनी मिट्टी को नमन करना है पंच प्रण लेना है शपथ लेना है राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगा फहराना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 9 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय गीत राष्ट्र ध्वज राष्ट्रगान के तराने की गूंज चलती रहे। प्रत्येक विद्यालय में प्रभात फेरी निकाली जाएगी राष्ट्रीय गायन हो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हों पुलिस बैंड के साथ तिरंगा यात्रा का भी आयोजन हो। उन्होंने कहा की 15 अगस्त को इसका भव्य कार्यक्रम जनपद स्तर पर होगा जिसमें सभी जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जाए बुजुर्गों महिलाओं बच्चों को किसानो प्रतिभागी बनाकर उत्सव के रूप में भव्यता के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन हो। 

बैठक में उपस्थित समस्त खंड विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मिट्टी को नमन वीरों को वन्दन कार्यक्रम में आप सभी पूरे मनोयोग से ईमानदारी के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित कराएं यह कार्यक्रम देश की आजादी के अमृत महोत्सव और वीर शहीदों कुर्बानी को याद दिलाता है। 

इस अवसर पर नवनियुक्त उप जिलाधिकारीगण, परियोजना निदेशक डीआरडीए  तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त ग्राम सचिव सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: अनोखी नाव से भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे रामकिशन, जहां से गुजरते हैं...लग जाती है भीड़

संबंधित समाचार