बरेली: अनोखी नाव से भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे राम, जहां से गुजरते हैं...लग जाती है भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। भोलेनाथ को प्रसन्न करने का पवित्र श्रावण माह चल रहा है। जिसमें शहर से बैकुंठ कांवड़ कोई खडेश्वरी तो कोई डाक कांवड़ लाकर बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं, लेकिन इन सब में अलग एक ऐसी कांवड़ भी देखने को मिली। जो नाव नुमा थी। जिसे देखकर सभी हैरान थे। इस सफर को वह अपनी पत्नी के साथ पांच साल से तय कर रहे हैं।

बता दें, बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के नरियावल निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य रामसिंह कश्यप ने बताया कि वह कई साल से कांवड़ ला रहे हैं। पांच साल पहले उनके दिमांग में कुछ अलग करने का आया। उन्होंने अपनी बाइक को नाव नुमा बना कर उससे जल लाना शुरू किया। वह और उनकी पत्नी सुखदेवी तब से लगातार हरिद्वार से जल भरकर गोला गोकर्णनाथ में भोलेबाबा का जलाभिषेक करते आ रहे हैं। इस बार उनके जत्थे में करीब 35 लोग शामिल हैं। 

जहां से गुजरते हैं, लग जाती है भीड़
रामसिंह ने बताया कि उनकी कावड़ को चार माली तैयार करते हैं। पूरे दिन कड़ी मेहनत के बाद बाइक नाव बनकर तैयार होती है। जब वह इससे गुजरते हैं तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है। वह बुधवार को अपने जत्थे के साथ हरिद्वार पहुंचे थे। शुक्रवार को वह जलभर कर चले थे। सोमवार को वह गोकर्णनाथ में बाबा का जलाभिषेक करेगें। उनके साथ उनकी पत्नी सुखदेवी व जत्थे के अन्य लोग जलाभिषेक करेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: जोगी नवादा में हालात सामान्य, आने जाने वालों पर पुलिस की नजर

संबंधित समाचार