हल्द्वानी: नौकरानी की मौत पर पति ने ऐंठ लिए लाखों रुपये

केंद्रीय जल आयोग के कर्मी ने नौकरानी के पति पर लिखाई एफआईआर

हल्द्वानी: नौकरानी की मौत पर पति ने ऐंठ लिए लाखों रुपये

अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर कर रहा था ब्लैकमेल 

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकारी अधिकारी के घर काम करने वाली नौकरानी की मौत हो गई और नौकरानी का पति उसकी मौत को कैश करने में जुट गया। पति ने अपनी ही पत्नी के अवैध संबंध का आरोप सरकारी अधिकारी पर लगा दिया। उसे बदनाम करने और नौकरी खा जाने की धमकी देकर लाखों रुपये की वसूली कर ली। अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बसंत विहार मुखानी निवासी हरीशचन्द्र पुत्र भगराम ने मुखानी पुलिस को बताया कि वह केंद्रीय जल आयोग कार्यरत हैं और वर्ष 2016 में उनके घर संतोष कुमारी नाम की महिला काम करती थी। बीमारी से वर्ष 2022 में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद खुद को संतोष का पति बताते हुए दमुवाढूंगा निवासी मुन्ना लाल शुक्ला पुत्र मुकुल बिहारी शुक्ला हरीशचंद्र के दफ्तर पहुंच गया।

आरोप है कि मुन्ना ने बंदूक दिखाई और कहा कि उसने संतोष कुमारी को जहर देकर मारा है। इसके एवज में 14 लाख रुपये देने होंगे, नहीं तो वह संतोष के कत्ल की रिपोर्ट दर्ज कराएगा। हरीश और संतोष के बीच नाजायज सम्बंध थे, ये बात फैला दूंगा।

डर कर हरीश चंद्र ने मुन्ना को 5 लाख रुपये दे दिए। बाकी के रुपयों के लिए मुन्ना साथियों के साथ नशे में हरीश चंद्र के घर पहुंच गया और बंदूक दिखाकर बकाया न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने जबरन तीन ब्लैक चेक पर हस्ताक्षर भी करा लिए। मुखानी पुलिस का कहना है कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  

यह भी पढ़ें: काशीपुर: घनी आबादी के बीच मृत मिला तेंदुए का शावक

 

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...