वाराणसी : GPS से ट्रैक होगी सफाईकर्मियों की लोकेशन, नहीं कर सकेंगे कामचोरी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। वाराणसी में जीपीएस युक्त घड़ी बताएगी कि इस समय सफाईकर्मी कहां है। कूड़ा उठान को लेकर आ रही समस्याओं व शिकायतों को देखते हुए वाराणसी नगर निगम इंदौर की तर्ज पर यहां भी सफाईकर्मियों को घड़ी जैसा यंत्र देने पर विचार कर रहा है। इससे सफाईकर्मियों की सटीक लोकेशन जानने में मदद मिलेगी। कूड़ा उठान को लेकर अक्सर शिकायतें आती रहती हैं। लोग शिकायत करते हैं कि उनके इलाके में नियमित कूड़ा निस्तारण नहीं होता है। वहीं सफाईकर्मी कब तक कूड़ा लेने उनके दरवाजे पर पहुंचेंगे, इसको लेकर भी परेशान रहते हैं। कार्यकारिणी की बैठक में पार्षद ने भी सफाईकर्मियों की वार्डवार सूची मांगी थी। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए नगर निगम सफाईकर्मियों को घड़ी देने पर विचार कर रहा है। 

शहर का दायरा बढ़कर हुआ 162 वर्ग किलोमीटर 
नगर स्वास्थ्य अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि अब घाटों की सफाई की जिम्मेदारी भी नगर निगम के पास है। ऐसे में शहर का दायरा बढ़कर अब 162 वर्ग किलोमीटर हो गया है। पहले घाटों की सफाई दूसरी संस्था करती थी। ऐसे में शहर का दायरा 82 वर्ग किलोमीटर ही था। इस समय शहर में दो हजार सफाईकर्मियों की जरूरत है। प्रत्येक वार्ड में संविदा पर नियुक्त पांच-पांच सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। इसे अब 10-10 करने पर विचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -जौनपुर: 'मेरी माटी मेरा देश' के तहत 9 से 15 अगस्त तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

संबंधित समाचार