राहुल गांधी की सदस्यता पर शीघ्र निर्णय लें स्पीकर : प्रमोद तिवारी
अमृत विचार, लखनऊ । राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष पार्टी नेता राहुल गांधी की सदस्यता प्रकरण में शीघ्र निर्णय लें। उन्होंने कहा है कि लोक सभा का सत्र शुरू होते ही राहुल गांधी की सदस्यता स्थापित किए जाने का निर्णय सुनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब निचली अदालत ने दो वर्ष की सजा सुनाई थी, तब जिस तरह उनकी सदस्यता समाप्त की गई थी, उसी तरह शीघ्रता से सदस्यता बहाली की घोषणा होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : रामलीला मैदान के प्रदर्शनी मेले में दो गुटों में मारपीट, मची भगदड़
