बरेली: मीट कारोबारियों का वीडियो एडिट कर किया वायरल...अब पांच लाख की डिमांड, खुद को बताया भाजपा कार्यकर्ता

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज में मीट कारोबारियों से लाखों की उगाही के बाद दोबारा पैसों की डिमांड की गई है। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने मीट कारोबारियों की दुकानों का लाइसेंस निरस्त कराने और झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी है। आरोपियों ने खुद को भाजपा नेताओं का कार्यकर्ता बताया। आज पुलिस ऑफिस पहुंचकर पीड़ित मीट कारोबारियों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। 

ैकतरुकतिरु
फोटो- खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले रिजबान कुरैशी ने दुकान के ऊपर लगाया होर्डिंग।

कारोबारियों ने बताया कि वह सभी तिलियापुर सीबीगंज के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वहीं का रहने वाला रिजवान कुरेशी उर्फ मुंबई वाला पुत्र इकबाल कुरैशी और उसका साथी अख्तर रजा पुत्र आबिद खान निवासी परसाखेड़ा खुद को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व महानगर मंत्री के करीबी और उनके कार्यकर्ता बताते हैं। आरोप है कि आरोपियों ने सभी मीट व्यापारियों से पुलिस और मीट की दुकानों का लाइसेंस निरस्त कराने का भय दिखाकर साढ़े तीन लाख रुपए की अवैध वसूली की। 

इसके बाद अब दोबारा फिर आरोपी पांच लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। आरोपी धमकी दे रहे हैं कि सावन में मीट की दुकान खोलने पर वह उन पर मुकदमा लिखवा कर जेल भिजवा देंगे। इसके साथ ही दुकानों का लाइसेंस भी निरस्त करा दिया जाएगा। आरोप है कि इसके बाद से ही आरोपी उन्हें धमका रहे हैं। जिस वजह से सभी मीट कारोबारी दहशत में हैं। सुबह एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मीट कारोबारियों ने मदद की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें- बरेली: बेटी के मोबाइल पर अंजान नंबर से आई कॉल, पिता के पूछने पर फांसी लगाकर किया सुसाइड, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार