बस्ती : 10 दिन में खाली करना होगा खलिहान की जमीन, नहीं तो मदरसे पर चलेगा बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । रुधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देउरा में खलिहान की जमीन पर बने मदरसे को एसडीएम ने 10 दिन के भीतर खाली करने का आदेश दिया है। बता दें जमीन अगर निर्धारित समय के अंदर खाली नहीं की गई तो मदरसे को बुलडोजर से ढहा दिया जाएगा।

ग्राम पंचायत देउरा में गाटा संख्या-146 की जमीन अभिलेखों में खलिहान के नाम दर्ज है, इस जमीन पर 25 वर्ष पूर्व दारुल उलूम अहले सुन्नत फैजाने शाह आलम द्वारा मदरसे का निर्माण कर लिया गया। गांव में जब खलिहान की जमीन का चिन्हांकन किया गया तो राजस्व कर्मियों पता चला कि उक्त जमीन पर मदरसे का निर्माण कराया गया है। छह महीने पहले एसडीएम ने संचालक को नोटिस दिया और जमीन खाली करने का निर्देश दिया। लेकिन इसके बावजूद अभी तक जमीन खाली नहीं की गई।

वहीं जब शनिवार को एसडीएम गिरीश कुमार झा पूरी टीम के साथ बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे, तो मदरसा संचालक मोहम्मद जुबेर खान ने उनसे 10 दिन का और अतिरिक्त समय मांगा। इसपर एसडीएम ने कहा कि अंतिम बार अतिक्रमण हटाने का मौका दिया जा रहा है लेकिन इसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी।

मौके पर लेखपाल राजेंद्र कुमार वर्मा, कानूनगो विजय यादव, तहसीलदार केशरी नंदन त्रिपाठी, नायब तहसीलदार नीरज सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, प्रधान उमाकांत वर्मा, सचिव फैज अहमद, अजय वर्मा, पंकज सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : सावन खत्म होने का इंतजार कर रहे शराब व्यापारी

संबंधित समाचार