लखनऊ : सावन खत्म होने का इंतजार कर रहे शराब व्यापारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । सावन का महीना इस बार शराब व्यापारियों पर भारी पड़ रहा है। अंग्रेजी शराब और बीयर की बिक्री प्रभावित हो गई है। एक तरफ शराब की बिक्री ठप होने से व्यवसाई परेशान हैं तो दूसरी तरफ आबकारी महकमे के अधिकारी व्यापारी पर निर्धारित कोटा उठाने का दबाव बना रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार अक्टूबर से पहले अंग्रेजी शराब और बीयर का कारोबार पटरी पर आने की उम्मीद नहीं है। सहालग, त्योहार और पार्टियों का दौर शुरू होने के बाद ही बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

शराब कारोबारियों के अनुसार सावन और पितृपक्ष में अंग्रेजी शराब की बिक्री कम हो जाती है। इस सीजन में लोग शराब से दूरी बना लेते हैं। खास कर यंगस्टर्स शराब से दूरी बना लेते हैं। इसका सबसे अधिक असर बीयर अंग्रेजी शराब की छोटी बोतलों पर पड़ता है। इनकी बिक्री बहुत कम हो जाती है। जिन दुकानों पर शाम ढलते ही शराब की शौकीनों की भीड़ दिखने लगती थी, वहीं अब सन्नाटा पसरा रहता है।

हजरतगंज, आलमबाग, अलीगंज, चारबाग, कपूरथला, आईटी चौराहा और चौक क्षेत्र में मौजूद शराब की दुकानों पर नजर आने वाली भीड़ नजर नहीं आ रही है। मामला सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। शराब की बिक्री के लिए रोजाना जारी किये जाने वाले लाइसेंस की संख्या भी 50 प्रतिशत तक गिर गई है। ऐसे में सभी शराब व्यापारियों को अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है।

सहालग का सीजन और पार्टियों का दौर शुरू होते ही अंग्रेजी शराब और बीयर की बिक्री सामान्य हो जायेगी। लखनऊ शराब व्यापारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी देवेश के अनुसार जुलाई, अगस्त और सितम्बर में बिक्री प्रभावित होती है। इसे लीन सीजन भी कहा जाता है। आबकारी अधिकारी सुशील मिश्रा के अनुसार दुकानदारों को निर्धारित कोटा उठाने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : डिलीवरी ब्वॉय से मोबाइल हड़प, उच्चका फरार

संबंधित समाचार