Private School Closed : कल बंद रहेंगे प्रदेश के निजी स्कूल, आजमगढ़ में छात्रा की मौत बनी वजह

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। आजमगढ़ जिले में छात्रा की मौत मामले में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल और एक टीचर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कारण निजी स्कूलों के शिक्षकों में भारी आक्रोश है। यही वजह है कि अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल ने रविवार को बैठक की है। जिसमें मंगलवार यानी की 8 अगस्त को प्रदेश के निजी स्कूलों को बंद रखने की बात रखी गई है।

दरअसल, आजमगढ़ जिले में बीते दिनों चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की मौत विद्यालय की छत से गिरने के कारण हो गई थी। छात्रा की मौत के मामले में स्कूल प्रशासन लगातार इधर उधर की बात करता रहा। इतना ही नहीं स्कूल प्रशासन की तरफ से पुलिस को भी देर से सूचना दी गई। परिजनों ने स्कूल की प्रिसिंपल और एक शिक्षक पर छात्रा के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने प्रिसिंपल और शिक्षक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। 

अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ने पूरे घटना की उचित जांच करने की मांग की है। जिससे पूरे मामले की असलियत सामने आ सके और यदि छात्र की तरफ से कोई गलत कदम उठाया गया है, तो उसकी भी जांच हो सके।


बताया जा रहा है कि आजमगढ़ स्थित हरवंशपुर के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में यह दुखद घटना हुई थी, जिसके बाद वहां की प्रिसिंपल और क्लास टीचर पर छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। कल सभी बोर्ड जिसमें यूपी बोर्ड (UP Board) सीबीएसई (CBSE और आईसीएसई (ICSE) बोर्ड के निजी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान स्कूल में टीचर और अन्य स्टाफ आयेंगे। कहा तो यहां तक जा रहा है कि स्कूल के स्टाफ काली पट्टी बांधकर अपना विरोध भी जतायेंगे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : बाबू केडी सिंह स्टेडियम में युवती पर धारदार हथियार से हमला, बीचबचाव करने आया लाइफगार्ड भी घायल

संबंधित समाचार