लखनऊ : बाबू केडी सिंह स्टेडियम में युवती पर धारदार हथियार से हमला, बीचबचाव में लाइफगार्ड भी घायल
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के बाबू केडी सिंह स्टेडियम परिसर में सोमवार सुबह एक घर में घुस दबंगों ने दो युवती समेत एक युवक पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं बीचबचाव करने आये स्वीमिंग पूल के लाइफगार्ड पर भी हमला बोला गया है। इस हमले में युवती नगमा और लाइफ गार्ड को गंभीर चोट आई है। दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू करने की बात कही है। हालांकि अभी तक आरोपितों ने यह हमला क्यों किया। इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है।
दरअसल, सोमवार सुबह बाबू केडी सिंह स्टेडियम परिसर में रह रही मुस्कान की मानें तो रवि नाम के युवक ने उनकी बड़ी बहन नगमा पर अभद्र टिप्पणी शुरू कर दी। हालांकि इस पर भी पीड़ित परिवार ने कोई उत्तर नहीं दिया। आरोप है कि इसके बाद भी दंबग रवि नहीं माना और अपने पिता महेश के साथ घर में घुस आया और घर में सो रहे नगमा के भाई पर हमला बोल दिया। उसके बाद आरोपित पिता पुत्र ने नगमा पर धारदर हथियार से वार किया। इसी बीच घटना की जानकारी होने पर बीच बचाव करने पहुंचे लाइफ गार्ड सतीश यादव की भी दबंगों ने पिटाई कर दी। जिससे सतीश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर जानकारी के लिए सतीश यादव को भेजा गया था, लेकिन रवि और महेश ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले घायल युवती और लाइफ गार्ड को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं विभाग की तरफ से भी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा जा रहा है। विभाग की तरफ से भी आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
बताया जा रहा है कि आरोपित महेश सिंह लखनऊ के ही स्पोर्टस कॉलेज में ड्राईवर के पद पर तैनात है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उसके निवास पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि आरोपितों से आवास खाली कराया जायेगा। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी।
यह भी पढ़ें : Monsoon Session: यूपी विधान परिषद में सपा सदस्यों का हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
