बरेली: डोहरा रोड पर फिर खुदाई शुरू, शिफ्ट होगी सीएनजी की पाइप लाइन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीवर लाइन की खुदाई में बाधा बनी सीएनजी पाइप लाइन शिफ्ट करने का अड़ंगा हुआ दूर

बरेली, अमृत विचार। डोहरा रोड पर सीवर लाइन खुदाई में सीएनजी पाइप लाइन रोड़ा नहीं बनेगी। सीएनजी लाइन को सड़क की दूसरी तरफ शिफ्ट कर दिया जाएगा। सीयूजीएल के अधिकारियों ने लाइन शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके बाद से सीवर लाइन की खुदाई फिर से शुरू कर दी गई है।

नमामि गंगे परियोजना के तहत डोहरा रोड से सुपरसिटी कॉलोनी होते हुए हरुनगला एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) तक सीवर लाइन बिछाई जानी है। धौरेरा माफी से सुरेश शर्मा नगर तक काम पूरा होने पर डोहरा मोड़ से आगे काम अब होना है। सोमवार शाम कार्यदायी संस्था ने सीवर लाइन खुदाई का काम शुरू कराया तो सीएनजी की पाइप लाइन आने की वजह से इस रोक दिया गया। जल निगम की अधिशासी अभियंता कुमुकुम गंगवार ने बताया कि पाइप लाइन शिफ्ट न होने पर सीवर लाइन डालने के लिए किसी और रास्ते का विकल्प नहीं था। जिसके चलते काम रोक दिया गया था। मंगलवार को सीयूजीएल के अफसरों ने मौके का निरीक्षण किया और कहा कि सीनएजी की पाइप लाइन शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है। डोहरा रोड के सीएनजी पंप से सीएनजी की आपूर्ति जारी रहेगी।

बारिश हुई तो चलने लायक नहीं बचेगा रोड
पीलीभीत रोड पर सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क बारिश के बाद अक्टूबर में बनेगी। अब डोहरा रोड पर भी खुदाई शुरू हो गई है। यहां भी खुदाई के बाद सड़क छोड़ दी जाएगी और बारिश के बाद ही बनेगी। ऐसे में अब इस रास्ते पर भी चलना मुश्किल होगा। इससे डोहरा रोड से सटे सनराइज, सुपर सिटी, कुसुमनगर, शिवाजी नगर समेत सात कॉलोनियों के लोगों को होगी। बारिश में यह रोड चलने लायक नहीं बचेगा।

ये भी पढे़ं-  बरेली: डोहरा रोड पर सीवर खोदाई में सीएनजी पाइप लाइन का अड़ंगा

संबंधित समाचार