Hardoi Accident : ई-रिक्शे से भिड़ी बाइक, सड़क पर गिरे दो युवकों को रोडवेज बस ने रौंदा  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। शहर में गांधी मैदान के पास तीन बाइक सवार युवक ई-रिक्शा से टकरा कर सड़क पर गिर पड़े,उसी बीच परिवहन निगम की रोडवेज़ बस उनमें से दो युवकों को कुचलती हुई निकल गई। जिससे दोनों की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक के चोंटे आई है। हादसे की खबर से समूचे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच कर रही है।

बताया गया है कि मंगलवार की शाम को कोतवाली शहर के मोहल्ला आज़ाद नगर निवासी 27 वर्षीय अमन वर्मा पुत्र चन्द्रसेन वर्मा,उसी मोहल्ले के 24 वर्षीय अभिषेक मिश्रा पुत्र सुशील मिश्रा और उसी का पड़ोसी 25 वर्षीय शुभम बाजपेई पुत्र श्रीकृष्ण बाजपेई बाइक से रोड़वेज बस अड्डे के सामने से होते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस की तरफ जा रहे थे। उसी बीच उनकी बाइक गांधी मैदान के पास ई-रिक्शा से टकरा गई और अमन व अभिषेक बीच सड़क पर गिर पड़े,तभी उधर से निकल रही परिवहन निगम की रोडवेज़ बस उन दोनों को कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे में दोनों की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सड़क की दूसरी तरफ गिरे शुभम को चोंटे आई है। वहां पहुंची पुलिस दोनों शवों को अपने कब्ज़े में ले कर मेडिकल कालेज पहुंची। वहीं उन दोनों की शिनाख्त हो सकी। दोनों युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

19 - 2023-08-08T194338.039

बहनों का इकलौता भाई था अभिषेक
सड़क हादसे का शिकार हुआ अभिषेक मिश्रा अपने मां-बाप का इकलौता वारिस था। उसकी दो बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन तनु पढ़ाई कर रही है।अभिषेक के पिता सुशील मिश्रा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रह चुके हैं। अभिषेक का परिवार पीडब्ल्यूडी आफिस के पास एक किराए के मकान में रहता है।

20 (26)

सिंचाई विभाग में क्लर्क हैं अमन के पिता
गांधी मैदान के पास रोड़वेज बस की चपेट में आने वाले अमन वर्मा के पिता सिंचाई विभाग में क्लर्क है। उनके परिवार में अमन से बड़ा एक बेटा और एक बेटी है। हादसे की खबर सुनते ही उसके घर में चीख-पुकार मच गई। जिसने भी हादसे के बारे में सुना वहीं अमन के घर की तरफ दौड़ पड़ा।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज

संबंधित समाचार