पंजाब : ईसाई और दलित संगठनों ने किया मणिपुर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। मणिपुर हिंसा के विरोध में 'पंजाब बंद' के आह्वान के तहत राज्य के कई ईसाई और दलित संगठनों ने बुधवार को जालंधर, फिरोजपुर और मोगा सहित कई स्थानों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जालंधर और फिरोजपुर जिलों के कई इलाकों में दुकाने बंद रहीं तथा प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस का इतिहास खून से सना हुआ, महिला सुरक्षा से इनका कोई सरोकार नहीं, राहुल गांधी की टिप्पणियों पर स्मृति ईरानी का पलटवार

विभिन्न दलित और ईसाई संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर राज्य में कई स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने बताया कि 'पंजाब बंद' आह्वान के तहत जालंधर में कई बाजार बंद रहे तथा दलित और ईसाई समुदायों के प्रतिनिधियों ने शहर के कपूरथला चौक पर धरना दिया।

उन्होंने बताया कि रामा मंडी और नकोदर चौक पर पुलिस तैनात की गई है। उन्होंने बताय कि बंद का असर फिरोजपुर जिले में भी दिखा। यहां कई स्थानों पर दुकानें और बाजार बंद रहे। मोगा में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे मणिपुर में हिंसा के विरोध में दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील करेंगे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारी ने बताया कि लुधियाना में बाजार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। लुधियाना के पुलिस उपायुक्त वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि शहर में कई संवेदनशील इलाकों में दंगा-रोधी दस्ते और वाहन तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में राहुल गांधी ने कहा- मैं मणिपुर गया था, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए, क्योंकि...

संबंधित समाचार