बरेली: राज्य कर्मचारी का दर्जा देने से लेकर अन्य मांगों को लेकर आशा बहनों ने दिया ज्ञापन
बरेली, अमृत विचार। अपने भुगतान को लेकर आश बहने लम्बे समय से आंदोलन रत है। अपने बकाया को लेकर आज वह फिर एक बार जिला अधिकारी को ज्ञापन देने पहुचीं और अपनी समस्या बताते हुए कहा हम आशा बहिनो का राज्यबजट 1500 वाली राशी तीन महिने का बकाया है और 750 वाला जुलाई 2021 से 2022 तक का बकाया है।
उन लोगों ने सम्पूर्ण भुगतान समय से करोन की मांग की है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देते हुए मांग की है कि उन्हें राज्यकर्मचारी घोषित करे। अन्यथा वह भी मध्यप्रदेश में आशा बहनों की तरह सारे काम-काज छोड़कर धरने पर बैठ जाएगी।
ये भी पढे़ं- रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर बोला हमला, कहा- वंशवाद की राजनीति, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की...
