फेसबुक के इस्तेमाल से मानसिक स्वास्थ्य के नुकसान के कोई साक्ष्य नहीं, अध्ययन में दावा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में बुधवार को दावा किया गया कि उसे इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि दुनियाभर में पहुंच वाले सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ के इस्तेमाल से मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ‘ऑक्सफोर्ड इंटरनेट इंस्टिट्यूट’ (ओआईआई) द्वारा किए गए अध्ययन में 12 वर्षों में 72 देशों के लगभग दस लाख लोगों के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों का उपयोग किया गया और इनका मिलान फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले दुनियाभर के लाखों उपयोगकर्ताओं के ‘वास्तविक व्यक्तिगत उपयोग डेटा’ से किया गया।

 स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया के नकारात्मक मनोवैज्ञानिक प्रभाव के बारे में कई दावों के बावजूद, अध्ययन में इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि फेसबुक के लगातार प्रसार का मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक रूप से प्रभाव हुआ था। शोध पत्र में कहा गया है, ‘‘सोशल मीडिया से जुड़े नकारात्मक मनोवैज्ञानिक परिणामों की रिपोर्ट अकादमिक और लोकप्रिय लेखन में आम बात हैं, लेकिन नुकसान के साक्ष्य निर्णायक से अधिक, काल्पनिक हैं।’’ 

प्रोफेसर एंड्रयू पी. और मैटी वुओरे के नेतृत्व वाली ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की टीम को फेसबुक के उपयोग से जुड़ी उपरोक्त धारणाओं का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला। ओआईआई ने कहा कि फेसबुक इस अध्ययन में शामिल था, लेकिन उसकी भूमिका केवल आंकड़े प्रदान करने तक सीमित थी।

ये भी पढ़ें:- Bangladesh: मूसलाधार वर्षा में बाढ़ व भूस्खलन से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

संबंधित समाचार