मेरठ: छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी युवक को ग्रामीणों ने दबोचा
मेरठ। मेरठ के खरखौदा में एक छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है। बता दें खरखौदा के विद्यालय से छुट्टी के बाद पैदल घर लौट रही कक्षा नौ की छात्रा को अगवा कर एक युवक जंगल में ले गया और फिर यहां दुष्कर्म की कोशिश की।
वहीं छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक को दबोच लिया जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। वहीं पीटने से युवक की हालत भी गंभीर हो गई। उसे सीएचसी से मेडिकल रेफर किया गया। छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी गांव से रोजाना पैदल स्कूल जाती है। बुधवार दोपहर छुट्टी के बाद घर आ रही थी। आरोप है कि एक युवक वहां पहुंचा और छात्रा को थ्री व्हीलर में ले जाने के बहाने जंगल में ले गया और उससे दुष्कर्म की कोशिश की।
छात्रा ने शोर मचाया तो खेतों में काम कर रहे लोग पहुंच वहां गए। आरोपी ने तमंचा दिखाकर भागने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इससे युवक की हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को आरोपी सौंप दिया गया। पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया।
यहां हालत चिंताजनक होने के कारण उसे मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। छात्रा के पिता ने युवक पर बेटी को अगवा करने और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाकर तहरीर दी है। इस मामले पर थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- पड़ोसन ने किशोरी को नशीली शिकंजी पिलाकर किया युवक के हवाले, आरोपी ने की दरिंदगी, गिरफ्तार
