बरेली: कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस पहुंचने के बाद बनी सहमति
बरेली, अमृत विचार। थाना सीबीगंज क्षेत्र के तीलियापुर में कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को संभालते हुए दोनों पक्षों में सहमति बनवाई। सहमति बनाते हुए जिस स्थान पर डीजे को लेकर दुसरा पक्ष विरोध कर रहा था, अब वहां डीजे नहीं बजाया जाएगा, उस स्थान को छोड़कर डीजे बजाया जाएगा।
बता दें, थाना सीबीगंज थाना क्षेत्र के तीलियापुर गांव लोग कांवड़ लेकर कछला जा रहे थे, इस दौरान उन लोगों ने गांव में डीजे बजाने की बात कही तो दूसरे समुदाय को मंजूर नहीं हुआ, कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों को थाने बुलाकर समझौता करा दिया।
वहीं अब गांव के लोग अपने घरों से पैदल रोड तक जाएंगे, उसके बाद डीजे बजाया जाएगा, लेकिन गांव में डीजे नहीं बजाया जाएगा। सहमति के बाद लोग कछला के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें- बरेली: जंगल में मिला महिला का अर्धनग्न शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस
