Bhojpuri: फिल्म सरस्वती की शूटिंग शुरू, अंशुमान सिंह राजपूत ने कहा-बेहद दमदार और आकर्षक है कहानी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। भोजपुरी सिने अभिनेता अंशुमान सिंह राजपूत और अभिनेत्री यामिनी सिंह की फिल्म सरस्वती की शूटिंग शुरू हो गयी है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सरस्वती की शूटिंग की जा रही है।अंशुमान सिंह राजपूत ने बताया कि बी4यू और नीलाभ तिवारी क्रियेशन्स के संयुक्त प्रयास से बन रही भोजपुरी फ़िल्म ''सरस्वती'' की कहानी बेहद दमदार और आकर्षक है, जिसे हर कोई दुबारा देखना पसंद करेगा। 

https://www.instagram.com/p/CvuVHKbBMuf/

फ़िल्म सरस्वती मूलतः एक नारी प्रधान फ़िल्म है । जो पूरे सभ्य समाज के इर्दगिर्द की घटनाओं को मध्य में रखकर बनाई जा रही है । फ़िल्म की कहानी में इतने उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। इस फ़िल्म से हर कोई अपनेआप को जोड़कर देखेगा। फ़िल्म का मूल भाव मिट्टी से जुड़ा हुआ है। 

फ़िल्म 'सरस्वती' में अंशुमान सिंह राजपूत ,यामिनी सिंह, कुणाल सिंह , शालू सिंह , अजय सूर्यवंशी एवं कंचन मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म ''सरस्वती'' के निर्माता संदीप सिंह , अंजली तिवारी एवं नीलाभ तिवारी हैं। फ़िल्म के लेखक सत्येंद्र सिंह जबकि निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं।

ये भी पढ़ें:- Kiara Advani Photos : फ्लोरल ड्रेस पहन कियारा आडवाणी ने लूटी महफिल, तस्वीरें देख फैंस का फिसला दिल

संबंधित समाचार