गोंडा : चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बभनजोत/ गोंडा, अमृत विचार। बभनजोत ब्लाक के अल्लीपुर बाजार स्थित एक क्लीनिक पर मंगलवार की रात प्रसव के लिए भर्ती करायी गयी महिला की हालत‌ बिगड़ गयी।‌ स्थिति खराब होने पर झोलाछाप ने उसे आनन फानन में रेफर कर दिया। परिजन प्रसव पीड़िता को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां जच्चा बच्चा दोनों ने दम तोड़ दिया। इससे आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा काटा और चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। 

बलरामपुर जिले के पिपरी गांव की रहने वाले लाल यादव की पत्नी आशा (30) गर्भवती थी और वर्तमान में वह अपने मायके अल्लीपुर में रह रही थी। मंगलवार की रात प्रयव पीड़ा होने पर आशा को परिवार के लोग अल्लीपुर बाजार में स्थित सेवा हेल्थ केयर एवं जच्चा बच्चा केंद्र ले गए थे। वहां चिकित्सक ने आशा को भर्ती कर लिया। परिवार के लोगों का कहना है कि 12 घंटे तक भर्ती रखने के बाद जब प्रसव पीड़िता आशा की हालत बिगड़ गयी तो डाक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। आशा की गंभीर हालत‌ देखकर परिजन उसे  गौरा चौकी में एक निजी अस्पताल पर ले गए जहां जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई। इससे आक्रोशित‌  परिजन प्रसव पीडिता का शव लेकर सेवा हेल्थ केयर एवं जच्चा बच्चा केंद्र पहुंच गए और डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा किया। 

हंगामा होते देख मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी। स्थानीय लोगों ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर कर शांत कराया। मामले में मृतका के परिजनों ने स्थानीय सीएचसी पर सेवा केंद्र के संचालक की शिकायत की है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर तरुण मौर्या ने बताया कि मामला संज्ञान में है। घटना की जांच की जायेगी।

ये भी पढ़ें -आरोप : शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, वीडियो भी किया वायरल

संबंधित समाचार