बाराबंकी : संप्रेक्षण गृह से फरार किशोरी 15 दिन बाद बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बाराबंकी । एक पखवारा पहले राजकीय संप्रेक्षण  गृह से फरार किशोरी को गुरूवार को स्वाट/सर्विलांस और नगर कोतवाली की संयुक्त टीम ने बरामद कर लिया। मगर, संप्रेक्षण गृह से भागने के बाद किशोरी 15 दिन कहां और कैसे रही। इसका जवाब कोई भी देने को तैयार नहीं है।

नगर कोतवाली के आवास विकास स्थित राजकीय संप्रेक्षण सुधार गृह से संतकबीर नगर के मेहदावल थाना क्षेत्र की निरूद्व किशोरी 26 जुलाई को पडोसी के छत से कूदकर फरार हो गई। पहले तो इस मामले को अधीक्षक ने दबाए रखा। मगर, जब किशोरी का पता नहीं चला तो उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इस मामले में अधीक्षक समेत दो पर कार्रवाई के साथ नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया।

इसके बाद सीओ सिटी डा. बीनू सिंह के नेतत्व में सर्विलांस/स्वाट और नगर कोतवाली पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थी। यह टीमें लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, इलाहाबाद, बरेली और मुरादाबाद के साथ नोएडा व दिल्ली तक भटकती रही। काफी मशक्कत के बाद गुरूवार को किशोरी को दिल्ली से बरामद किया गया। मगर, किशोरी दिल्ली तक कैसे पहुंची, वह कहां और कैसे रह रही। इसका जवाब पुलिस के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. पल्लवी सिंह के पास भी नहीं है। एसपी ने स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी और शहर कोतवाल संजय मौर्य की टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें - हरदोई : रेलमंत्री से मिले सांसद जयप्रकाश रावत, सौंपी चिट्ठी

संबंधित समाचार