मुरादाबाद : हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली रैली
तिरंगा रैली निकालते मंडल के प्रवर अधीक्षक डाक विभाग वीर सिंह व अन्य पोस्टमास्टर आदि।
मुरादाबाद। मेरी माटी मेरा देश, घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने और आमजन की जागरूकता के लिए प्रधान डाकघर मुरादाबाद से जेल रोड, पीलीकोठी चौराहा, जिला अस्पताल औल कचहरी होते हुए जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका समापन प्रधान डाकघर में किया गया।
रैली में प्रवर अधीक्षक डाकघर मुरादाबाद मंडल वीर सिंह ,सीनियर पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर कृष्ण चंद्र, डिप्टी पोस्टमास्टर अरुण मोहन संखधार, मंडलीय कार्यालय के स्टेनो शिव अवतार सक्सेना, कार्यालय सहायक उपेंद्र, वरुण कुमार, मनु विश्नोई, रणधीर सिंह, जितेन्द्र कुमार और प्रधान डाकघर के समस्त पोस्टमैन एवं डाक सहायक शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अंग्रेजों की तमाम यातनाएं सही पर धर्मवीर ने नहीं छोड़ा कर्तव्य पथ
