Bar Association: काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर भड़के वकील

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

जिला बार एसोसिएशन ने किया कार्य बहिष्कार

जिला जजी परिसर में वकीलों ने काटा हंगामा

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की से जिला बार एसोसिएशन भड़क गया। नाराज अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए हंगामा काटा। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए ऐलान किया कि यदि जल्द ही दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही केस वापस नहीं हुआ तो एसोसिएशन आंदोलन करेगी।

शुक्रवार की सुबह 11 बजे जैसे ही अधिवक्ताओं को गिरफ्तारी की भनक लगी वह भड़क उठे। उन्होंने काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी तिवारी से मुलाकात कर कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया। जिस पर एसोसिएशन ने जिला जज से मुलाकात की और कार्य बहिष्कार करते हुए परिसर में प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया।

इस दौरान अधिवक्ताओं का कहना था कि जब न्यायिक व्यवस्था में 7 साल से नीचे वाले प्रकरणों में पुलिस पहले तफ्तीश करेगी और अभियुक्त को अभियोग का कारण बताएगी। बावजूद मामूली विवाद के बाद भी पुलिस ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी को गिरफ्तार किया। जिसकी सूचना जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को नहीं दी गई।

बताया कि एक ओर सम्मन तामिल करवाने के दौरान पुलिस कार्मिकों ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ अभद्रता की और जब विरोध किया तो झूठा मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी तिवारी ने कहा कि प्रकरण को लेकर एसएसपी से मुलाकात की जाएगी और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, झूठा मुकदमा निरस्त करने और अध्यक्ष की रिहाई का मुद्दा उठाएगी।

बावजूद उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो एसोसिएशन कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करेगी। इस अवसर पर सचिव सुशीला मेहता बिष्ट, उप सचिव कमल तड़वाल, उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, पीयूष पंत, राधेय श्याम शुक्ला, केएन मिश्रा, शिव कुमार, अजय यादव, सुरेद्र नरुला, गुरबाज सिंह, मक्खन सिंह, शाहिद हुसैन, सुरेंद्र गिरधर, गुरबाज सिंह, सर्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: काशीपुर: दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
 

संबंधित समाचार