लखनऊ : डॉक्टर मुशीर अहमद राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से हुए सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । इंडियन इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी की ओर से इकनॉमिक ग्रोथ एवं नेशनल इंटीग्रेशन पर संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय गौरव अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन इंडियन इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में किया।

समारोह में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के व्यवसाय प्रशासन विभाग में कार्यगत सह आचार्य डॉ. मुशीर अहमद को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार ने राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। यह पुरस्कार डॉ. अहमद को उनके द्वारा किए गए दृष्टिहीन छात्रों को व्यवसाय प्रशासन की शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए और दृष्टिहीन समुदाय के लिए व्यवसाय प्रशासन के क्षेत्र में दी गई विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया गया।

डॉ. अहमद ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर भी दृष्टिहीन छात्र छात्राओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि हर वर्ग का व्यक्ति उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सके।

ये भी पढ़ें - अमेठी : हत्या के प्रयास में वांछित सीआरपीएफ जवान और उसके बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार