पीलीभीत: 'तहसीलदार से है अच्छी पकड़...लगवा देंगे नौकरी', ठग लिए 12.20 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। तहसील में लिपिक पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 12.20 लाख रुपये ठग लिए गए। कई महीनों तक टरकाया जाता रहा। इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया गया। खुद को फंसता देख जालसाजों ने साढ़े छह लाख रुपये तो वापस कर दिए लेकिन पांच लाख सत्तर हजार लौटाने से इनकार कर दिया। पहले पुलिस मामले को अनसुना कर गई और अब न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दर्ज की गई रिपोर्ट में पीड़ित पोथीराम ने बताया कि उसकी ससुराल अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर धुरा में है। दूर के रिश्तेदार मुकेश कुमार ने पीड़ित के छोटे बेटे दीपक कुमार से दोस्ती कर ली थी। इसके बाद उसका घर आना-जाना हो गया। आरोपी का सगा भाई महेंद्र पाल व दोस्त रवि कुमार भी घर आया करते थे।

अप्रैल 2116 में तीनों आरोपियों ने बताया कि सदर तहसील में लिपिक पद की जगह खाली है। बेटे दीपक की लिपिक पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। नौकरी लगवाने के लिए आरोपियों से जब पीड़ित परिवार ने सवाल जवाब किए थे। तो आरोपियों ने कह दिया था कि उनकी तत्कालीन तहसीलदार से अच्छी पैठ है। उनसे इस मामले में बातचीत तय कर ली गई है।  इसी झांसे में आने के बाद कई बार में पीड़ित पक्ष रुपये देता चला गया।पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ट्रैक्टर पर सवार होकर निकले भाकियू कार्यकर्ता, उठाई किसानों की समस्याएं...

संबंधित समाचार