बरेली: डेंगू मरीजों की सूचना न देने वाले निजी अस्पतालों पर होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में मलेरिया के साथ ही अब डेंगू ने भी तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। शुक्रवार तक जिले में 21 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं मलेरिया मरीजों का आंकड़ा 800 से अधिक है। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने निजी अस्पतालों को आदेश जारी किया है कि डेंगू और मलेरिया के मरीज की जानकारी न देने पर कार्रवाई की जाएगी।

सीएमओ ने बताया कि बड़ी संख्या में डेंगू और मलेरिया के ग्रसित मरीज निजी अस्पतालों में भी इलाज कराते हैं। निजी अस्पताल मलेरिया और डेंगू की पुष्टि होने पर तुरंत आईडीएसपी के पोर्टल पर मरीज का ब्यौरा अपलोड करेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: Phoenix Mall के सामने ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, गुस्साए कांवड़ियों ने लगाया जाम

संबंधित समाचार