Conjunctivitis Eye Flu: बच्चों में फैल रहे आई फ्लू ने अभिभावकों की बढ़ाई टेंशन, चश्मा लगाकर स्कूल जा रहे छात्र-छात्राएं
कानपुर देहात में बच्चों में फैल रहे आई फ्लू ने अभिभावकों की बढ़ाई टेंशन।
कानपुर देहात में बच्चों में फैल रहे आई फ्लू ने अभिभावकों की टेंशन बढ़ा दी। चश्मा लगाकर छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहे।
कानपुर देहात, अमृत विचार। जनपद में आई फ्लू का संकमण तेजी से फैल रहा है। बारिश के बाद जलजमाव के चलते आई फ्लू के मामलों में तेजी आई है। संक्रमण के चलते स्कूल जाने वाले छात्रों के अभिभावकों की टेंशन बढ़ गई है। छात्र-छात्राएं चश्मा लगाकर स्कूल जाने को मजबूर हैं।
जिले में इस समय आई फ्लू का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके संक्रमण से आंखे अचानक लाल हो जाती है और आंखों में दर्द व जलन भी होने लगती है। इस संक्रमण से शहर से लेकर गांव तक के लोग पीड़ित हैं। नगर क्षेत्र में भी आई फ्लू ने दस्तक दे दी है।
इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सबसे ज्यादा चिंतित स्कूली छात्र-छात्राओं के अभिभावक हैं। जिले के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं में इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कई स्कूलों में तो छात्र-छात्राओं को चश्मा लगाकर ही स्कूल आने की एडवाइजरी भी जारी की गई है। अकबरपुर कस्बा स्थित ज्ञान भारती विद्या मंदिर के प्रबंधक आईसी पांडेय व प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह सेंगर ने बताया कि आई फ्लू को लेकर स्कूलों में सतर्कता बरती जा रही है।
सभी बच्चों को चश्मा लगाकर ही स्कूल आने के निर्देश दिए गए है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संयुक्त जिला चिकित्सालय अकबरपुर के नेत्र सर्जन डा. जयवर्धन का कहना है कि बच्चों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। आई फ्लू से बचाव के लिए बच्चों को काला चश्मा पहनाएं। उन्हें बार-बार आंखे छूने से मना करें। साथ ही बच्चों को बारिश में भीगने न दें।
