हल्द्वानी: कमला देवी के परिवार को मिली प्रशासनिक मदद

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कमला के परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ शीर्षक से अमृत विचार ने की थी परिवार की माली हालत बयां

हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढूंगा गोकुलनगर निवासी कमला देवी को प्रशासन की तरफ से मदद दी गई है। अमृत विचार ने कमला के परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ शीर्षक से उनके परिवार की माली हालत को बयां किया था। शनिवार को प्रशासन की तरफ से उनको राशन और आर्थिक मदद दी गई। 

अमृत विचार ने अपनी खबर के माध्यम से बताया था कि कमला देवी के पति कैंसर पीड़ित हैं जिनका एक साल से इलाज चल रहा है। उनका पोता भी दिमाग संबंधित गंभीर बीमारी से ग्रसित है। परिवार मुसीबतों के बोझ तले अपना जीवन गुजर-बसर कर रहा है।  

23 वर्षीय छोटे बेटे राहुल ने बताया था कि परिवार की माली हालत खराब होने के कारण  वह पढ़ाई छोड़ प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया था कि उम्र भर की जमापूंजी से घर बनाया था जिसमें घर का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वहां रखा सीमेंट, रेता, सरिया, ईंट, प्लास्टिक की टंकी और अन्य सामान रकसिया नाले के सैलाब में बह गया। 

यह भी पढ़ें: नैनीताल: ज्योलीकोट के पास भूस्खलन से मार्ग बाधित