बहराइच : पांच दिन से लापता युवक का नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। नानपारा कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक मंगलवार को घर से चला गया था। शनिवार शाम को उसका शव नवाबगंज क्षेत्र में नहर में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

नानपारा कोतवाली अंतर्गत मासोपुर गांव निवासी यूसुफ अली पुत्र रज्जब अली मंगलवार को घर से बिना बताए कहीं चला गया। परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। 

शनिवार शाम को युवक का शव नवाबगंज थाना क्षेत्र के उमरिया गांव के निकट बहने वाली नहर में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान शनिवार को नहीं हो सकी थी। पुलिस द्वारा दिए गए फोटो से परिवार के लोगों ने रविवार को उसकी पहचान की। साथ ही यूसुफ के पांच दिन से लापता होने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि परिवार के लोग युवक को मानसिक रोगी बता रहे हैं। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें -Independence Day 2023 : आगरा से 15 अगस्त तक नहीं बुक होंगे दिल्ली के लिए पार्सल

संबंधित समाचार