मुरादाबाद: इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन महीने से छात्रा की फेक आईडी से कर रहा ब्लैकमेल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

आइडी हैक कर मई से छात्रा व उससे इंस्ट्राग्राम पर जुड़े लोगों को कर रहा परेशान, सिविल लाइंस थाने में शनिवार को दर्ज हुआ केस, हैकर को तलाश कर रही पुलिस

मुरादाबाद, अमृत विचार। इंटरमीडिएट की छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर उसमें उसे बॉल्क कर दिया और अब फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। छात्रा की आईडी से जुड़े उसके सभी मित्रों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग कर रहा है। इसमें हैकर कामयाब भी हो रहा है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसके पास कई सहेलियों के फोन आए, उन लोगों ने उसे बताया तब उसे मालूम हुआ कि उन लोगों ने हैकर को पैसे दे दिए हैं।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि यह उसके साथ साढ़े तीन महीने से हो रहा है, उसने मई महीने में जिगर कॉलोनी में साइबर थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया था और इंस्टाग्राम पर उसी बनी फेक आईडी पर हैकर की तरफ से किए गए तमाम मैसेज के स्क्रीन शॉट भी दिए थे। लेकिन, अभी तक उस मामले में कार्रवाई शून्य है। उधर, हैकर लगातार उसे परेशान कर रहा है। छात्रा ने यह भी बताया कि उसकी एक और सहेली है, जो उसके कॉलेज में सीनियर थी अब वह जॉब कर रही है, उसकी भी आईडी को इसी संबंधित व्यक्ति ने हैक कर रखा है।

 इससे उसकी सीनियर भी परेशान है। पीड़ित छात्रा के मामले में सिविल लाइंस थाने में शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं (संशोधन) अधिनियम-2000 की धारा-67 के तहत केस दर्ज किया है। इसके बाद इंस्टाग्राम एकाउंट दिशा-900 धारक नाम पता अज्ञात और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है। मालूम हो कि पीड़ित छात्रा की तरफ से पूर्व में साइबर क्राइम थाना प्रभारी के नाम दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें छात्रा की तरफ से कहा गया है कि किसी व्यक्ति ने फेक अकाउंट इंस्टाग्राम (दिशा-900) बनाकर उसकी फोटो पोस्ट की जा रही है और उसके मित्रों व रिश्तेदारों को मैसेज किए जा रहे हैं। 

छात्रा के व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर उसे व्यक्ति परेशान कर रहा है। रेलवे हरथला कॉलोनी की छात्रा ने बताया कि उसने मई महीने में साइबर थाने में शिकायत की थी, लेकिन उसकी समस्या को थाना पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया है। जिस कारण आरोपी उसे और उसकी अन्य तमाम सहेलियों को लगातार परेशान किए है। ब्लैकमेल कर रुपये भी ले रहा है। उधर, सिविल लाइन थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि छात्रा के प्रकरण में केस दर्ज किया गया है और पुलिस टीम लगाकर हैकर की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : शहीद स्थलों पर दीप जलाकर क्रांतिकारियों को किया जा रहा नमन

संबंधित समाचार