बरेली: कार न मिलने पर महिला से ननदोई ने की दुष्कर्म की कोशिश
रेलवे कर्मी की बेटी के विरोध पर मारपीट कर दिया तीन तलाक, पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट की दर्ज
बरेली, अमृत विचार: दहेज की मांग पूरी न करने पर रेलवे कर्मचारी की बेटी के साथ मारपीट की गई और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। आरोप है कि ननदोई ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: काकोरी कांड के क्रांतिकारियों की फौलादी इरादों की गवाह है सेंट्रल जेल
दिल्ली निवासी रेलवे कर्मचारी ने अपनी बेटी का निकाह 4 जनवरी 2022 को हजियापुर निवासी युवक के साथ किया था। इसके बाद से ही पति, सास, ससुर, ननद और ननदोई दहेज में कार की मांग करते थे और इनकार पर परेशान करते थे। आरोप है कि ननदोई ने उसके साथ कमरे में छेड़छाड़ की और दुष्कर्म की भी कोशिश की।
जब ससुरालियों से शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की। 5 अगस्त को महिला ने दोबारा विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला किसी तरह अपने मायके दिल्ली पहुंची। जिसके बाद पिता को पूरी बात बताई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
