Teachers Day 2023 : ‘शिक्षक दिवस’ पर 2.38 लाख शिक्षकों को मिलेगा टैबलेट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग ने अपर प्राथमिक स्कूलों को स्मार्ट क्लास चलाने की कवायद शुरुकर दी है। प्राथमिक व अपर प्राथमिक विद्यालय के 2.38 लाख शिक्षकों को अगले माह ‘शिक्षक दिवस’ के मौके पर चरणबद्ध तरीके से टैबलेट देने का निर्णय लिया गया है। इससे स्कूलों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा मिलेगा। स्मार्ट क्लास में पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनन्द ने बताया कि देश के 3176 अपर प्राथमिक विद्यालयों व 880 विकासखंडों में इसी साल आईसीटी लैब तैयार कर दिया जाएगा। वहीं टैबलेट खरीदने के लिए निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द इसे पूरा करके आगे की प्रक्रिया की जाएगी। 

जल्द ही प्रशिक्षण प्राप्त चयनित शिक्षकों टैबलेट की व्यवस्था प्रदान की जाएगी, जिससे परिषदीय स्कूल के बच्चे स्मार्ट क्लास के माध्यम से स्मार्ट शिक्षा दी जा सके। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बताया कि चयनित शिक्षकों को टैबलेट मुहैया कराने से बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में नए युग का सूत्रपात होगा। 

उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र में अन्य विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। सारकार के ऑपरेशन कायाकल्प 2.0 के द्वारा प्रदेश में पहले से संचालित चार हजार प्राथमिक व अपर प्राथमिक स्कूलों में तीन साल में कम्प्यूटर, साइंस लैब, लाइब्रेरी स्टॉफ रूम समेत कई हाईटेक सुविधाओं का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। वहीं निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट क्लास के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-UP News: योगी सरकार नादरगंज में बनाएगी राजधानी का नया आईटी हब, ब्लू प्रिंट तैयार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज