बरेली: मिनी बाईपास पर आग का गोला बनी कार, मची अफरा-तफरी
बरेली, अमृत विचार। मिनी बाईपास पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार में आग लग गई। कार देखते ही देखते आग के गोले में बदल गई। वहीं आग लगने के दौरान कार सवार कर छोड़कर फरार हो गए। अगर समय रहते कार सवार कार से नहीं निकलते तो वहां पर एक बड़ा हादसा हो सकता था।
गनीमत रही कार चालक ने गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचा ली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने 10 से 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। जिला बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के मल गांव निवासी उमेश कुमार पुत्र मंगली राम सिद्धिविनायक इंस्टिट्यूट की गाड़ी चलाते हैं। आज वह गाड़ी को लेकर इंस्टिट्यूट जा रहे थे। इस दौरान कार लेकर खजुरिया घाट के पास पहुंचे तो उनकी कार गड्ढे में चली गई।
जिसके बाद उन्होंने उतरकर देखा तब तक अचानक कार में आग लग चुकी थी। उन्होंने फौरन भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने 10 से 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया लेकिन जब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।
ये भी पढे़ं- बरेली: धूमधाम के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
