चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर 800 मीटर हुआ ध्वस्त, दोपहर तक सुचारु होने की उम्मीद 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

चमोली, अमृत विचार। रविवार से बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध चल रहा है। बताया जा रहा है कि पीपलकोटी नगर से एक किलोमीटर जोशीमठ की ओर भनेरपाणी में हाईवे करीब 800 मीटर तक ध्वस्त हो चुका है। एनएचआईडीसीएल की ओर से यहां जेसीबी की मदद से हाईवे को खोलने का काम किया जा रहा है।

आज बुधवार दोपहर तक हाईवे के सुचारु होने की उम्मीद है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने वाले तीर्थयात्री व पर्यटकों के साथ जोशीमठ क्षेत्र के लोग यहां पैदल आवाजाही कर अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ जोशीमठ में देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक घर टूटने से चार लोग मलबे में दब गए, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई।