हरदोई : पत्नी को विदा कराने ससुराल पहुंचे पति की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
हरदोई, अमृत विचार। अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए ससुराल पहुंचे पति की वहीं संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बुधवार की सुबह उसका शव कमरें के अंदर पड़ा हुआ देखा गया। इस मामले में ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस हर एक पहलू से जांच कर रही है।
बताया गया है कि बघौली थाने के कटका गांव निवासी हरीशचंद्र के 26 वर्षीय पुत्र अखिलेश की शादी पड़ोसी गांव महरी निवासी तुलसीराम की पुत्री सुनीता के साथ हुई थी। सुनीता अपने मायके में थी। मंगलवार को अखिलेश उसे विदा कराने के लिए अपनी ससुराल पहुंचा। बताया गया है कि आखिलेश ने रात में सब लोगों के साथ बैठ कर खाना खाया और उसके बाद बातचीत भी की। देर रात होने पर सभी अपने-अपने ठिकानों पर जा कर सो गए। अखिलेश कमरें में सो रहा था। बुधवार की सुबह जब अखिलेश को आवाज़ दी गई,तो उसका कोई जवाब नहीं मिला, इस पर कमरें में देखा गया तो वहां उसका शव पड़ा हुआ था। इसका पता होते ही वहां कोहराम मच गया। इस बारे में हरीशचंद्र का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए हर एक पहलू से जांच करनी शुरू कर दी है। एसएचओ ज्ञानेश दुबे का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)
कैसे गायब हो गया मोबाइल सिम ?
अखिलेश के मोबाइल का सिम कार्ड उससे गायब है। सिम के गायब होने से तमाम सवाल खड़े हो रहें हैं। कहा जा रहा है कि उसमें ज़रूर कुछ ऐसे राज़ होंगे,जो फाश करने के लिए काफी है। बताया गया है कि अखिलेश ने अपने मोबाइल से कुछ ऐसी बातें की होंगी,जो उसके ससुराल वालों के खिलाफ होंगी। क्यों कि बताते हैं कि अखिलेश और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झड़प हुआ करती थी,हो सकता हो मंगलवार को कुछ ज़्यादा ही हो गया होगा,जो इस नतीजे तक पहुंची।
फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
बघौली थाने के महरी गांव में युवक की संदिग्ध मौत की सच्चाई जानने के लिए फोरेंसिक टीम को जुटाया गया है। जिस कमरें में शव पड़ा हुआ था, वहां की छानबीन की जा रही है। अखिलेश कब और क्यो आया ?,उसने क्या किया ? उसके पास कौन-कौन था ? फोरेंसिक टीम इसी तरह के अनसुलझे सवालों को सुलझाने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें -अतीक-अशरफ हत्याकांड : आज नहीं तय हुए आरोप, शूटरों की अब इस तारीख को होगी पेशी
