बरेली: मलेरिया के मरीज पिछले साल से दोगुने हुए, 970 पहुंची संख्या, डेंगू में भी हो रहा इजाफा, मरीज हुए 21

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : जिले में मलेरिया मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब आंकड़ा 970 पहुंच गया है जो पिछले साल से दोगुना से अधिक है। देहात क्षेत्र में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। वहीं डेंगू के मरीज भी बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग फॉगिंग और डीबीसी टीमों के भ्रमण के दावे कर रहा है।

जिले में 1 जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आरंभ हुआ। अभी तक चंद घरों में ही डेंगू का लार्वा मिला है जबकि जिले में 21 मरीजों को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं मलेरिया के 970 मामले सामने आ चुके हैं।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा दोगुना से भी अधिक है। पिछले साल 20 अगस्त तक जिले में सिर्फ 350 मलेरिया के रोगी मिले थे। पिछले दिनों जिला अस्पताल के हार्ट वार्ड में बने मलेरिया वार्ड में भी एक मलेरिया पीएफ ग्रसित मरीज भर्ती हो चुका है।

ये भी पढ़ें - बरेली: प्रतिबंध होने के बाद भी रोडवेज बसों में लगाए जा रहे प्रेशर हार्न

संबंधित समाचार