लखनऊ : जहरीला चारा खाने से हुई थी 13 गोवंशों की मौत, जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने मोहनलालगंज स्थित कमालपुर विचलिका गोआश्रय स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान धर्मपाल सिंह ने निर्देश दिया कि गोआश्रय स्थल पर मनरेगा के माध्यम से टीन शेड की व्यवस्था की जाए और चारा मशीन ठीक कराई जाए। उन्होंने सख्त रूप से निर्देशित किया  कि गोआश्रय स्थलों पर हरे चारे एवं भूसे की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी गोशालाओं को हरे चारे की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने पाये। उन्होंने गोवंश को दिये जाने वाले हरे चारे और सूखे चारे की गुणवत्ता के संबंध में प्रदेशभर के गोआश्रय स्थलों को आवश्यक दिशा-निर्देश तत्काल जारी किये जाने के निर्देश भी दिये।
 
दरअसल, कमालपुर विचलिका के गोआश्रय स्थल पर संरक्षित लगभग 34 गोवंश अचानक बीमार हो गये और 14 अगस्त को 13 गोवंशों की मृत्यु हो गयी थी, जबकि पशुचिकित्साधिकारियों की टीम ने तत्काल मौंके पर पहुंचकर 21 गोवंश को बचाने में सफलता पाई थी। इन मृत गोवंश का 15 अगस्त, 2023 को पोस्टमार्टम कराकर विसरा सुरक्षित रखते हुए आईवीआरआई बरेली तथा फॉरेन्सिक लैब लखनऊ जॉच के लिए भेजा गया था। आईवीआरआई बरेली जॉच में पाया गया कि गोवंशों की मृत्यु का कारण नाइट्राइट विष है, जिसके कारण पशुओं की मौत हुई। सामान्यतः यह विषाक्त पदार्थ चारे के खेत में यूरिया के अधिकाधिक प्रयोग से चरी में एकत्र हो जाता है। यह चारा खाने से पशुओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और उनकी असमयिक मृत्यु का खतरा उत्पन्न हो जाता है। 
 
इसी के चलते धर्मपाल सिंह ने गोआश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए गोवंश की देखभाल तथा संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पशुचिकित्साधिकारी एवं समस्त पशुचिकित्साधिकारी, बीडीओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर गोआश्रय स्थलों पर चारे की गुणवत्ता बनाये रखने का सतत प्रयास करें ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न होने पाये।
 
निरीक्षण के बाद धर्मपाल सिंह ने मोहनलालगंज तहसील कार्यालय में हुई बैठक में आईवीआरआई बरेली तथा फॉरेन्सिक लैब द्वारा जॉच की रिपोर्ट पर कार्यवाही किये जाने के लिए डीएम सूर्यपाल गंगवार को अधिकृत करते हुए विस्तार से जॉच करने एवं दुर्घटना के लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीओ तथा थाने के एसएचओ स्तर के अधिकारी प्रत्येक तहसील में संबंधित परगना अधिकारी के साथ संयुक्त टीम बनाकर गोआश्रय स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा कराने का हरंसभव प्रयास करें। उन्होंने पुलिस प्रशासन को यह भी निर्देश दिये कि छुट्टा गोवंश को छोड़ने वाले पशुपालकों को चिन्हित करके उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि छुट्टा पशुओं से होने वाली समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके। 
 

संबंधित समाचार