लखनऊ: रुपये हड़पने के इरादे से बहन-बहनोई ने की थी किसान की हत्या, गिरफ्तार

लखनऊ: रुपये हड़पने के इरादे से बहन-बहनोई ने की थी किसान की हत्या, गिरफ्तार

लखनऊ/ निगोंहा, अमृत विचार। पुरहिया गांव में किसान सुंदरलाल उर्फ मामा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि इस वारदात को अंजाम बहन फूलमति ने पति अनिरुद्ध उर्फ राजाराम के संग मिलकर दिया था। हत्यारोपियों ने किसान की घर में ईंट से कूच कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बाग में फेंक दिया। पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए फूलमती ने घर में चोर आने की झूठी कहानी भी गढ़ी, लेकिन पुलिस के हाथ घर में खूनी से सनी एक ईंट मिली।

शक के आधार पुलिस ने फूलमति और उसके पति अनिरुद्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कुछ घंटे बाद हत्यारोपियों ने अपने जुर्म को स्वीकार किया। बहन फूलमती ने बताया कि रुपये हड़पने की नीयत से पति अनिरुद्ध के संग मिलकर भाई सुंदर की बेहरमी से हत्या की। बयानों के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि बीते 11 अगस्त को कलुई खेड़ा के पुरहिया गांव निवासी सुंदरलाल उर्फ मामा (45) की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी और शव को 100 मीटर दूर एक बाग में फेंक दिया गया था। डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि शव की हालत देख पुलिस को परिवार वालों पर शक था।

पूछताछ किए जाने पर मृतक की बहन फूलमती और उसका पति अनिरुद्ध लगातार अलग-अलग बयान दर्ज कराते रहे।परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि विगत 17 जून को सुंदरलाल ने रायबरेली के बछरांवा जनपद में पांच बिसवा जमीन बेची थी। जिसमें एक लाख रुपये अनिरूद्ध ने रख लिए थे और सुंदर को मजह 20 हजार रुपये ही दिए थे। रुपयों को लेकर जीजा-साले के बीच कई बार विवाद भी हुआ था।

यह भी पढ़ें:-बांदा: गिरवां क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर एनजीटी टीम ने की जांच