बरेली: दुष्कर्म पीड़िता तीन दिन से कोतवाली के काट रही चक्कर, आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। देवरनियां थाना क्षेत्र में चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर ससुर और नंदोई ने महिला से दुष्कर्म किया। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद महिला तीन दिन से चक्कर काटकर रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता आज(शनिवार) कोतवाली पहुंची, वहां इंस्पेक्टर ने दो दिन मे आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है। 

बता दें, कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता का आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी दानिश ने उससे दुष्कर्म किया था, जिसके बाद उसके पति ने उसे तलाक दे दिया था। उसके बाद दानिश ने उससे निकाह किया था। पीड़िता का आरोप है कि घर पहुंचने पर चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर पहले ससुर और फिर नंदोई ने दुष्कर्म किया।‌ जब उसने घटना के बारे मे पति दानिश को बताया तो उसने और परिवार के अन्य लोगों ने मारपीट की। इस मामले मे पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दानिश, कौसर अली, सिकन्दर, नगमा समेत नूर जहां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
  
कोई कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को उसने इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा से मुलाकात की। इंस्पेक्टर ने पीड़िता को दो दिन मे आरोपियों की गिरफ्तारी करने का भरोसा दिया है। जिसके बाद वह कोतवाली से चली गई। इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: दुष्कर्म पीड़िता तीन दिन से कोतवाली के काट रही चक्कर, आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी

संबंधित समाचार