लखनऊ : हजरतगंज में नो पार्किंग से गाड़ी उठाने पर युवक का हंगामा, कर्मचारियों से बोला - भिजवा दूंगा जेल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में ट्रैफिक पुलिस लगातार नो पार्किंग जाने में खड़ी गाड़ियों का चालान कर रही है। इसकी जद में मंत्री और अफसर भी आते हैं। शनिवार शाम को एक युवक ने अपनी गाड़ी को उठाये जाने पर पार्किंग यार्ड में जमकर हंगामा काटा। युवक ने कहा कि वो जज का बेटा है, और कर्मचारियों को जेल भिजवा देगा। युवक का धमकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मामला हजरतगंज की पार्क रोड का है। यहाँ नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को टो कर लाते हैं। ये गाड़ियां जुर्माना अदा करने के बाद ही गाड़ी मालिक को दी जाती हैं। शनिवार को जिला जज लिखी एक गाड़ी को पार्किंग यार्ड में खड़ा किया गया था। कुछ ही देर बाद एक युवक वहां पहुंचा और कर्मचारियों को धमकाने लगा। युवक ने पहले नगर निगम के कर्मचारी और फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से गाड़ी के पहिए से लॉक खोलने के लिए कहा। 

कर्मचारियों ने बताया कि जुर्माना भरने के बाद ही गाड़ी छोड़ी जा सकती है। इसपर युवक भड़क गया और खुद को अधिकारी बताते हुए अभद्रता शुरू कर दी। युवक ने कर्मचारियों को जेल भिजवाने की भी धमकी दी। यही नहीं, युवक ने कहा कि कार पर जब मजिस्ट्रेट लिखा था तो फिर कैसे गाड़ी उठा ली। युवक से कर्मचारियों ने जेसीपी कानून एवं व्यवस्था से बात करने के लिए कहा। इसपर वह नाराज हो गया। काफी देर की बहस के बाद जुर्माना अदा करने पर युवक की गाड़ी छोड़ दी गई। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : बच्ची से दुराचार के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

संबंधित समाचार